CBSE Board Class 10, Class 12 Exam update: सीबीएसई की शेष परीक्षाएं होगी या नहीं, सुप्रीम कोर्ट में 25 जून को होगी सुनवाई

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE 10th Result 2020 will be declared tomorrow confirms HRD minister

CBSE Board Class 10, Class 12 Remaining Exam Date Sheet 2020 update: सीबीएसई बोर्ड के 10वीं 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स काफी दिनों से इस पशोपेश में है कि बचे हुए एग्जाम होंगे या फिर बिना एग्जाम कराए ही उनका रिजल्ट जारी किया जाएगा। बोर्ड ने एग्जाम कराने के लिए अपनी पूरी तैयारियां कर ली है। लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसपर भी विचार किया जा रहा है।

ऐसे में CBSE बोर्ड ने आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कहा कि परीक्षा पर फैसला अभी अंतिम दौर में है और 2 दिन में समय में फैसला ले लिया जाएगा। बोर्ड गुरुवार 25 जून तक परीक्षा आयोजित कराने अथवा इंटर्नल मार्किंग के आधार पर छात्रों को पास कराने पर फैसला सुनाएगा।


सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के एग्जाम 1 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेंगे। बोर्ड ने सेंटर्स की संख्या भी बढ़ाकर 15000 कर दी है। यह संख्या कोरोना वायरस से पहले 3000 थी। इसके अलावा बोर्ड ने यह सुविधा भी दी है कि जो छात्र जहां है वे वहीं पास के सेंटर पर अपना एग्जाम दे सकता है।

अभिभावकों ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

हालांकि इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को रद्द कराने के लिए छात्रों के अभिभावक अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए हैं। बच्चों के अभिभावकों का मानना है कि इस मुश्किल समय में छात्रों को परीक्षा के लिए भेजना उनकी जान को खतरे में डालने के बराबर है।

अभिभावकों की दाखिल की गई इस याचिका के मुताबिक, पैरेंट्स चाहते हैं कि 12वीं की शेष बची हुईं परीक्षाएं रद्द हों और छात्रों के परिणाम (Result), आंतरिक मूल्यांकन अंकों के साथ औसत आधार पर तैयार होने चाहिए। इससे बच्चे कोरोना (Corona) की चपेट में आने से बच जाएंगे।


लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से देश भर में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शैक्षिक संस्थान बंद हैं। पूरे देश में परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। सभी राज्यों में पहली से लेकर नौवीं क्लास तक और 11वीं क्लास के छात्रों को परीक्षा के बगैर ही अगली क्लास में प्रमोट किया गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)