Breaking: कोरोना महामारी के बीच केंद्र का बड़ा फैसला, NPR किया अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi said that Nitish Kumar was targeting PM on our pretext

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस वायरस की चपेट में लगभग सभी देश आ चुके हैं। भारत में भी लगभग 580 लोग इस वायसस के शिकार हो चुके हैं जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते केंद्र सरकार ने इस बीच बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने ऐलान किया है कि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर यानी कि एनपीआर को अपडेट करने की प्रक्रिया को अनिश्चितकाल तक के लिए रोक दिया  गया है। 

बता दें कि एनपीआर पर रोक लगाने की खबर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच आई है। रिपोर्ट के मुताबिक,केंद्र सरकार ने बुधवार (25मार्च) को नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को अनिश्चिकाल तक के लिए टाल दिया है। केंद्र सरकार एनपीआर की प्रक्रिया अगले महीने 1 अप्रैल से कई राज्यों में शुरू करने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस चलते इसे फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थिगित कर दिया है।


Coronavirus Effects: कोरोना का एक मरीज 59 हजार लोगों को कर सकता है संक्रमित :रिपोर्ट


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)