स्कूल-कॉलेज खोले जाने को लेकर केंद्र सरकार ने किया बड़ा फैसला, जानें कब से चलेगी क्लास

  • Follow Newsd Hindi On  
Central government took this decision regarding opening of school and college

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से देशभर के स्कूल और कॉलेज बंद पड़े है। सरकार लगातार इस कोशिश में है कि स्कूल कॉलेजों को खोला जाए। इसके लिए लगातार कई योजनाएं पर काम किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में सरकार ने अनलॉक-3 (Unlock- 3) की घोषणा की जिसके तहत लोगों को कुछ छूट दी गई है।

इससे पहले छात्रों ने यूजीसी द्वारा गाइडलाइन (UGC Guidelines) जारी किए जाने के बाद फाईनल ईयर की परीक्षा करवाए जाने का विरोध किया था। छात्रों का कहना था कि इससे छात्रों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है। अब अनलॉक-3 में गृह मंत्रालय ने तीसरे फेज़ में कई ऐक्टिविटी से रोक हटा ली है लेकिन स्कूलों को बंद रखने का फैसला अभी भी बरकरार है।


सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुसार, सभी स्कूल, कॉलेज और बाकी शैक्षणिक संस्थान देश में 31 अगस्त तक बंद रखे जाएंगे। गृह मंत्रालय के मुताबिक यह फैसला अलग-अलग राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों से सलाह करने के बाद ही लिया गया है। ऐसे में कोरोना के खतरे को देखते हुए स्कूल-कॉलेज खोले जाने के मामले में फैसला पूरी तरह से असेसमेंट करके ही लिया जाएगा।

हालांकि, अब ज्यादातर राज्यों और सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं। कई जगह अलग अलग क्लासेज के लिए एडमिशन भी शुरू हो चुका है। एक्सपर्ट्स का भी यही कहना है कि अभी स्कूल-कॉलेज खोलना कतई भी ठीक नहीं होगा क्योंकि छात्रों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है।

हालांकि स्कूल और कॉलेज को खोलने पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब स्कूल कॉलेजों को खोल देना चाहिए। एम्स के कुछ डॉक्टरों की भी राय यही थी कि स्कूलों को खोल देना चाहिए इससे हर्ड इम्यूनिटी विकसित हो जाएगी। उनका मानना था कि कोविड-19 का वैक्सीन कब तक बनेगा इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)