प्याज के आंसू रोकने के लिए सरकार ने लगाई निर्यात पर रोक

  • Follow Newsd Hindi On  
प्याज के आंसू रोकने के लिए सरकार ने लगाई निर्यात पर रोक

नई दिल्ली। प्याज के दाम को काबू करने के मकसद से सरकार ने रविवार को प्याज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। प्याज की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगाने का यह फैसला किया है। विदेश व्यापार निदेशालय की ओर से रविवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, आईटीसी (एचएस) की अनुसूची-2 के अध्याय-7 की क्रम संख्या 51 और 52 के तहत आने वाले मदों में प्याज निर्यात नीति में संशोधन करते हुए प्याज की सभी वेरायटी के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। यह रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी।

इससे पहले सरकार ने 13 दिसंबर को प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 850 डॉलर प्रति टन निर्धारित किया था। डीजीएफटी की 13 सितंबर की अधिसूचना के अनुसार, प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य 850 डॉलर प्रति टन (एफओबी) से कम भाव पर निर्यात की अनुमति तब तक नहीं होगी, जब तक इस संबंध में अगला आदेश नहीं आता है।


बीते सप्ताह केंद्र सरकार ने प्याज के दाम को काबू करने के लिए आपूर्ति बढ़ाने की दिशा में कई कदम उठाए।

केंद्र सरकार ने नैफेड को सफल, मदर डेयरी एवं एनसीसीएफ के बिक्री केंद्रों के साथ-साथ खुद विक्रय केंद्रों के जरिए दिल्ली में प्याज का वितरण करने का निर्देश देते हुए कहा है कि प्याज की कीमत 24 रुपये प्रति किलो से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

इससे पहले केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्याज की सप्लाई में कमी को दूर करने का भरोसा दिलाया।


केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरमण मंत्री राम विलास पासवान ने एक ट्वीट में कहा, “प्याज की मांग की पूर्ति हर हाल में तत्काल की जाएगी।”

केंद्र सरकार ने बहरहाल हरियाणा, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, त्रिपुरा और ओडिशा को केंद्रीय एजेंसियों के बफर स्टाक से प्याज मुहैया उपलब्ध करवाया है।

पासवान ने बीते सप्ताह 24 सितंबर को एक प्रेसवार्ता में कहा कि ऐसा लगता है कि आपूर्ति बाधित की जा रही है, ताकि कीमतें बढ़ाई जा सकें। यदि व्यापारियों की सट्टेबाजी के चलते कीमतें नीचे नहीं आती हैं तो सरकार स्टॉक लिमिट लगाने पर भी विचार करेगी।

सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से प्याज के दाम में गिरावट आई है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव शनिवार को 17-42.50 रुपये प्रति किलो था, जोकि एक सप्ताह पहले 50 रुपये प्रति किलो तक चला गया था।

हालांकि देश की राजधानी में प्याज का खुदरा दाम अभी भी करीब 40-60 रुपये प्रति किलो चल रहा है।


दिल्ली सरकार ने 23.90 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बिक्री शुरू की

नवरात्र आने से थमी प्याज की महंगाई, सरकार के लिए संकटमोचक

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)