CGPSC PCS Prelims Result 2019: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, @ psc.cg.gov.in पर देखें

  • Follow Newsd Hindi On  
CGPSC PCS Prelims Result 2019: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, psc.cg.gov.in पर देखें

CGPSC PCS Prelims Result 2019: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 (CGPSC PCS Prelims Result 2019) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। शुक्रवार को जारी रिजल्ट में प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए 3617 उम्मीदवारों का चयन किया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

CGPSC के भर्ती विज्ञापन के मुताबिक आयोग को मुख्य परीक्षा के लिए वैकेंसी से 15 गुना उम्मीदवारों का चयन करना था। लेकिन रिजल्ट नोटिस में आयोग ने कहा है कि अलग-अलग श्रेणी में योग्य उम्मीदवारों के अभाव के चलते मुख्य परीक्षा के लिए 3617 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। आयोग ने 18 सेवाओं के लिए 242 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 23 नवंबर, 2019 को एक नोटिस जारी किया था।


CGPSC State Services Prelim Exam 2019 Result: ऐसे करें चेक

– psc.cg.gov.in पर जाएं।
– State Services prelim exam के लिंक पर क्लिक करें।
– पीडीएफ फाइल खुलेगी। इसमें अपना रोल नंबर चेक कर लें।

ध्यान रहे कि चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए अलग से आवेदन करना होगा। CGPSC इसके लिए अलग से अधिसूचना जारी करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट नियमित तौर पर देखते रहें।


AP Inter Results 2020: आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर परीक्षा के परिणाम घोषित, जानें कितने प्रतिशत बच्चे हुए पास


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)