चालू रबी बुवाई सीजन में गेहूं का रकबा 58 फीसदी बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)| फसल वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) में मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में रबी फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है। देशभर में गेहूं का रकबा चालू सीजन में 9.13 लाख हेक्टेयर हो चुका है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के आंकड़े 5.76 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 58.61 फीसदी ज्यादा है। केंद्रीय कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी रबी फसलों की बुवाई के आंकड़ों के अनुसार, चने का रकबा 22 लाख हेक्टेयर हो चुका है, जो पिछले साल की समान अवधि का रकबा 25.94 लाख हेक्टेयर से 15.18 फीसदी कम है।

फसल बुवाई के ताजा आंकड़ों के अनुसार, प्रमुख रबी फसल गेहूं और सरसों की बुवाई में पिछले साल के मुकाबले तेजी देखी जा रही है, लेकिन दलहनों की बुवाई सुस्त चल रही है। खासतौर से चने की बुवाई के प्रति किसानों का रुझान कम है।


कुल दहलन फसलों का रकबा 32.07 लाख हेक्टेयर हो चुका है, जो पिछले साल के 35.75 लाख हेक्टेयर से 10.29 फीसदी कम है। मोटे अनाज की बुवाई 9.61 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जो पिछले साल की समान अवधि का रकबा 16.52 लाख हेक्टेयर से 41.79 फीसदी कम है।

तिलहनों का रकबा 29.89 लाख हेक्टेयर हो चुका है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में तिलहनों का रकबा 29.34 लाख हेक्टेयर था। इस प्रकार तिलहनों के रकबे में 1.87 फीसदी का इजाफा हुआ है। खासतौर से सरसों का रकबा पिछले साल के 26.57 लाख हेक्टेयर से 4.80 फीसदी बढ़कर 27.84 लाख हेक्टेयर हो गया है।

अब तक रबी फसलों की बुवाई 84.91 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में रबी फसलों का रकबा 93.01 लाख हेक्टेयर था। इस प्रकार रबी फसलों की बुवाई पिछले साल से 8.71 फीसदी पिछड़ी हुई है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)