चांदनी महल थाने के 26 होम क्वारंटाइन से बाहर हुए, अमर कालोनी के 4 जवान चपेट में आए

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की गुरुवार को खुशी का ठिकाना नहीं था। जब 14 दिन से होम क्वारंटाइन हुए उसके 26 रणबांकुरे एक साथ कोरोना की कमर तोड़कर सुरक्षित बाहर निकल आये। यह सभी बहादुर मध्य जिले के चांदनी महल थाने के अंदर ही होम क्वारंटाइन थे। इस मौके पर दिल्ली पुलिस के आला अफसरों सहित दिल्ली सरकार के तमाम अधिकारी भी मौजूद थे।

गुरुवार को यह आईएएनएस को यह जानकारी मध्य जिला डीसीपी संजय भाटिया ने दी। डीसीपी ने कहा, “सबसे ज्यादा करीब 100 तबलीगी तलाशने का श्रेय मध्य जिला के चांदनी महल थाने को अगर जाता है तो, हमने इसकी बड़ी कीमत भी अदा की है। हालांकि यह हमारी ड्यूटी का पार्ट है। मुझे खुशी इस बात की है कि, जिस चांदनी महल थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा तबलीगी हमने तलाशे उसी थाने के 9 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले।”


डीसीपी संजय भाटिया ने आगे कहा, “दो दिन पहले ही चांदनी महल थाने का जवान विकास कुमार वर्मा (कोरोना पॉजिटिव) कोरोना को हराकर ही अस्पताल से लौटा है। अब जब इसी थाने के होम कोरोंटाइन हुए 26 जवानों की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गयी है, तो दिल्ली पुलिस का खुश होना लाजिमी है। यहां तैनात सिपाही पुष्पेंद्र यादव और इंदराज की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है।”

आईएएनएस के एक सवाल के जबाब में डीसीपी ने कहा, “जब अपने साथियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनसे थाने के बाकी स्टाफ को होम क्वारंटाइन होना पड़ा। साथ ही अपने ही थाने में होम कोरोंटाइन होने और अपने साथियों से बिछड़ने का जो दर्द चांदनी महल और मध्य जिला पुलिस ने उठाया है, उसे अल्फाजों में बयान करने के लिए कम से कम इस वक्त तो मेरे बूते की बात नहीं है। महकमा, जवान जिस बेहाली में रहे सो रहे। इन जवानों के परिवारों ने भी इन 14-15 दिन कम मानसिक वेदना नहीं भोगी है। हां, इन जवानों के परिवारों के धैर्य के लिए मैं उन्हें निजी रुप से सैल्यूट करता हूं।” इस खुशगवार मौके पर रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त शुभाशीष चौधरी, डिप्टी कमिश्नर ( डीएम सेंट्रल दिल्ली) निधि श्रीवास्तव भी मौजूद थीं।

दूसरी ओर दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला डीसीपी आर।पी। मीणा ने आईएएनएस को गुरुवार रात बताया, “अमर कालोनी थाने में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें तीन सिपाही भी शामिल हैं। यह चारों कोरोना पॉजिटिव बीते तीन-चार दिन के भीतर ही पाये गये हैं। इनके साथ की चेन को भी होम कोरोंटाइन कर दिया गया है।”


— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)