चार्ल्स शोभराज से मिले ‘रुस्तम’ के लेखक

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| ‘रुस्तम’ फेम लेखक विपुल के.रावल आगामी थ्रिलर फिल्म ‘टॉनी’ के साथ निर्देशक की कुर्सी संभालने जा रहे हैं। इस फिल्म के लिए रिसर्च करने के दौरान, वह सजायाफ्ता सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज से मिले।

रावल ने कहा, “मैंने नेपाल में अपने कनेक्शन का इस्तेमाल किया और सीरियल किलर्स के साइकोलॉजी को समझने के लिए शोभराज से मिला। उस रिसर्च ने ‘टॉनी’ के किरदार को आकार देने में मेरी बहुत मदद की।”


बैकपैक पर्यटकों की कई हत्याओं से संबंधित शोभराज को साल 1975 में अमेरिकी कोनी जो ब्रोंजिच की हत्या के लिए नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

बिकिनी किलर के नाम से मशहूर शोभराज फिलहाल साल 2003 से नेपाल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

‘टॉनी’ मनोविज्ञान के चार छात्रों की कहानी है, जो चर्च के कन्फेशन बॉक्स (जहां लोग ईश्वर के सामने अपना गुनाह कबूल करते हैं) में एक कैमरा लगा देते हैं और तब जाकर उन्हें सीरियल किलर टॉनी का पता चलता है जो पादरी के सामने हत्या करने के जुर्म को कबूल करता है। उनकी चारों की जिंदगी में उस वक्त एक मोड़ आता है जब उनकी मुलाकात टॉनी से होती है और वे टॉनी के इस सफर का हिस्सा बन जाते हैं।


यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)