Chadwick Boseman: ‘ब्लैक पैंथर’ स्टार चैडविक बॉसमैन का निधन, 4 साल से कैंसर से लड़ रहे थे जंग

  • Follow Newsd Hindi On  
Chadwick Boseman Black Panther Star Dies at 43

Chadwick Boseman: मार्वल स्टूडियो की फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ (Black Panther) में मुख्य भूमिका निभाने वाले चैडविक बॉसमैन (Chadwick Boseman) का 43 साल की उम्र में निधन हो गया। एक खबर के मुताबिक चैडविक पिछले 4 साल से कैंसर से पीड़ित थे। चैडविक के प्रतिनिधि ने एक्टर के निधन की पुष्टि की। चैडविक का निधन लॉस एंजलिस में उनके घर पर हुआ।

चैडविक के प्रतिनिधि ने बताया कि चैडविक की पत्नी और परिवार अंतिम समय में उनके साथ थे। वह कोलोन कैंसर (आंत का कैंसर) से जूझ रहे थे। सुपरस्टार एक्टर की मौत पर उनके परिवार की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें उन्हें एक सच्चा योद्धा बताया। बयान में कहा, “एक सच्चे योद्धा, चैडविक ने अपने संघर्ष के जरिए आप तक वो सारी फिल्में पहुंचाई, जिन्हें आपने बेहद प्यार दिया।”



मार्वल स्टूडियो (Marvel Studios) के फेमस सुपरहीरो (Superhero) के परिवार ने बताया कि चैडविक ने बीते 4 सालों में कई फिल्मों की शूटिंग की और ये सब उनकी कई सर्जरी और कीमोथैरेपी के बीच होती रहीं। परिवार ने कहा कि ब्लैक पैंथर फिल्म में सम्राट टि-चाला (King T’Challa) का किरदार निभाना उनके लिए बड़े ही सम्मान की बात थी।

चैडविक ने अपने करियर में ‘42’ और ‘Get on Up’ जैसी फिल्मों से अपना नाम बनाया और फिर 2018 में आई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘Black Panther’ में टि-चाला/ब्लैक पैंथर का किरदार निभाकर वह दर्शकों के बीच हिट हो गए थे। ब्लैक पैंंथर के किरदार ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया।

इसके बाद वह एवेंजर्स-इनफिनिटी वॉर (Infinity War) और एवेंजर्स-एंड गेम (Avengers Endgame) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में फिर से ब्लैक पैंथर के किरदार में दिखे थे। उनकी आखिरी फिल्म ‘Da 5 Bloods’ इसी साल रिलीज हुई थी। लेकिन उनकी सबसे कामयाब फिल्म ब्लैक पैंथर रही जिसने दुनियाभर में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)