चैम्पियंस लीग में बायर्न और लेवरकुसेन की जीत

  • Follow Newsd Hindi On  

बर्लिन, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| जर्मन लीग क्लब बायर्न म्यूनिख ने बुधवार को खेले गए चैम्पियंस लीग ग्रुप मुकाबले में रेड स्टार बेलग्रेड को 3-0 से हराकर लगातार 16वीं जीत दर्ज की। इसी तरह लोकोमोटिल मास्को ने भी बायेर लेवरकुसेन को 2-1 से हराते हुए चैम्पियंस लीग के ग्रुप स्टेज के पहले राउंड का विजयी आगाज किया। ग्रुप-बी के इस मुकाबले में बायर्न के लिए किंग्सले कोमान ने 34वें, रोबर्ट लेवांडोवस्की ने 80वें और थॉमस मुलर ने 91वें मिनट में गोल किए।

इस जीत के साथ बायर्न ने ग्रुप-बी में तीन अंकों केसाथ पहला स्थान हासिल कर लिया है जबकि ओलंपियाकोस दूसरे, टॉटेनहम हॉट्सपर तीसरे और रेड स्टार चौथे स्थान पर है।


एक अन्य मैच में लेवरकुसेन को लोकोमोटिल के खिलाफ 1-2 से हार मिली। लोकोमोटिव के लिए ग्रुप-डी के इस मुकाबले में जॉर्ज के. ने 16वें मिनट में पहला गोल किया लेकिन बेनेडिक्ट होवेदेस ने 25वें मिनट में आत्मघाती गोल की मदद से स्कोर 1-1 कर दिया।

पहले ही हाफ में मैच का तीसरा गोल हुए। 37वें मिनट में दिमित्री बेरोनोव ने गोल करते हुए लोकोमोटिव को 2-1 से आगे कर दिया। यह स्कोर अंत तक बना रहा।

लोकोमोटिव टीम इस स्कोर के साथ अपने ग्रुप में पहले स्थान पर है। उसके खाते में तीन अंक हैं। एटलेटिको मेड्रिड, जुवेंतस और लेवरकुसेन ने अगले तीन स्थानों पर कब्जा कर रखा है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)