चैम्पियंस लीग : मोरिन्हो पर बढ़ा दबाव, जुवेंतस से हारी युनाइटेड

  • Follow Newsd Hindi On  

 मैनचेस्टर (इंग्लैंड), 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-एच के मुकाबले में इटली के क्लब जुवेंतस ने मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ मंगलवार देर रात यहां 1-0 से आसान जीत दर्ज की।

 इस जीत के बाद इंग्लिश क्लब के मुख्य कोच जोसे मोरिन्हो की मुश्किलें और बढ़ गई है। टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि मोरिन्हो को उनके पद से हटाया जा सकता है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस जीत के बाद जुवेंतस तालिका में नौ अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है जबकि युनाइटेड दूसरे पायदान पर मौजूद है। ग्रुप स्तर में अभी तीन मैच ओर खेले जाने हैं।

ओल्ट ट्रैफर्ड पर खेले गए मुकाबले में शुरुआत से ही जुवेंतस का दबदबा देखने को मिला। पहले हाफ में मेहमान टीम ने अधिक बॉल पोजेशन रखा और युनाइटेड के डिफेंस पर लागातर दबाव बनाए रखा।

मैच के 17वें मिनट में करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने दाए विंग से 18 गज के बॉक्स में पास दिया जिस पर जुआन क्वाड्राडो ने गाले करने का प्रयास किया और गेंद डिफेंडर क्रिस स्मॉलिंग के पैर से लगकर पाब्लो डिबाला को मिली। डिबाल ने गेंद को गाले में डालकर मेहमान टीम के लिए मैच का एकमात्र गोल दागा।


दूसरे हाफ में युनाइटेड का खेल बेहतर हुआ लेकिन वे बराबरी को गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)