चैम्पियंस लीग प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए तैयार एलेग्री

  • Follow Newsd Hindi On  

 रोम, 18 दिसंबर (आईएएनएस)| इटली के क्लब जुवेंतस के मुख्य कोच मस्सिमिलिआनो एलेग्री ने यूरोपीय चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर के ड्रॉ आने के बाद कहा कि उनकी टीम बड़े कीर्तिमान स्थापित करने की महत्वकांक्षा रखती है।

 जुवेंतस की टीम टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पेन के शीर्ष क्लबों में से एक एटलेटिको मेड्रिड का सामना करेगी।


समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इटली लीग में सबसे अच्छी शुरुआत करने का रिकॉर्ड बनाते हुए जुवेंतस ने इस सीजन पहले 48 में 46 अंक अपने नाम किए हैं। सीजन की शुरुआत होने से पहले लीग के मौजूदा चैम्पियन ने पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भी टीम में शामिल किया।

एलेग्री ने ट्वीट किया, “जो महत्वकांक्षी होता है, उसे डर नहीं लगता।”

एलेग्री के मार्गदर्शन में जुवेंतस ने 2014-15 और 2016-17 में यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल में प्रवेश किया। दोनों बार उसे बार्सिलोना और रियल मेड्रिड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।


एटलेटिको मेड्रिड और जुवेंतस के बीच पहले लेग का मुकाबला 20 फरवरी और दूसरे लेग का मुकाबला 12 मार्च को खेला जाएगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)