चैरिटी वर्चुअल टेनिस इवेंट में हिस्सा लेंगी सेरेना, शारापोवा

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयार्क, 1 मई (आईएएनएस)। सेरेना विलियम्स, मारिया शारोपावा, नाओमी ओसाका, केई निशिकोरी जैसी टेनिस हस्तियां एक वर्चुअल टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

टूर्नामेंट कराने वाली कंपनी आईएमजी ने इस टूर्नामेंट का नाम ‘स्टे एट होम स्लैम’ रखा है। रविवार को इसे फेसबुक गेमिंग और आईएमजी के टेनिस फेसबुक पेज पर प्रसारित किया जाएगा।


दो लोगों की टीम मारियो टेनिस गेम में हिस्सा लेगी। यह टूर्नामेंट घरों में वीडियो गेम पर खेला जाएगा और हर खिलाड़ी को 25,000 डालर मिलेंगे जो चैरिटी में जाएंगे और विजेता को अतिरिक्त 10 लाख डालर मिलेंगे। यह भी चैरिटी में जाएंगे।

आईएमजी के टेनिस क्लाइंट्स मैक्स आइसेबड ने कहा, “मुझे इस बात पर गर्व है कि आईएमजी टेनिस क्लाइंट्स इतनी जल्दी इस बड़े पैमाने पर साथ देने आया। यह उन लोगों के लिए जिनके साथ हम हमारी सभी डिविजन में काम करते हैं, एक उदाहरण है कि हम काफी कम समय में एक अच्छा काम करने जा रहे हैं।”

फेसबुक एथलीट पार्टनरशिप के ईवान सुगरमैन ने लिखा, “खिलाड़ी इस समय जिस रचनात्मक तरीके से लोगों की मदद करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं वो देखना दिलचस्प है। हम इस प्रयास में आईएमजी के साथ साझेदारी कर खुश हैं।”


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)