Chand Mubarak 2019, Chand Raat: इन मैसेजेस से दें दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद के चांद की मुबारकबाद

  • Follow Newsd Hindi On  
Chand Raat Mubarak 2019: इन मैसेजेस से दें दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद के चांद की मुबारकबाद

आज रमजान का पाक महीना खत्म होने वाला है। आज शाम को ईद का चांद दिखने के साथ ईद का जश्न शुरू हो जाएगा। सभी को चांद का बेसब्री से इंतज़ार है। चांद दिखने के बाद सभी लोग एक- दूसरे को ईद की मुबारकबाद देंगे और ईद मनाएंगे।

इस्लाम में ‘ईद- उल-फितर’ दो बड़े त्यौहारों में से एक है। यह त्यौहार रमजान के पाक महीने के बाद मनाया जाता है। 29 या 30 दिन के रोजे रखने के बाद आखिरी रोजे की शाम को ईद का मुबारक चांद नजर आता है और इसी के साथ ईद का पर्व शुरू हो जाता है। इस बार ‘ईद- उल-फितर’ 5 जून को मनाई जा रही है।


ईद के इतिहास की बात करें तो, इस दिन पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र के युद्ध में जीत हासिल की थी। उनकी जीत की खुशी में ही यह त्यौहार मनाया जाता है। माना जाता है कि 624 ईस्वी में पहली बार ‘ईद- उल-फितर’ मनाई गई थी। वहीँ, रमजान का पाक महीना इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस महीने ही इस्लाम धर्म की किताब ‘कुरआन-ए- शरीफ’ आसमान से उतारी गई थी।

इस्लाम में रमजान और ईद का जश्न चांद दिखने के साथ होता है। जिस तरह रमजान का चांद दिखने के साथ इस पाक महीने की शुरुआत होती है, उसी तरह आखिरी रोजे के दिन ईद का चांद दिखने के साथ रमजान का पाक महीना खत्म हो जाता है और ईद का बड़ा त्यौहार मनाया जाता है। आज शाम को रोजा खुलने के बाद भारत समेत कई देशों में लोग ईद का चांद नजर आ सकता है। सभी लोग इस मुबारक चांद को देखने की कोशिश करेंगे और चांद दिखने के बाद एक- दूसरे को ईद की मुबारकबाद देंगे। आप भी इन मैसेजेस से अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को ईद का चांद दिखने की मुबारकबाद दें।


Raat Ko Naya Chand Mubarak Chand Ko Chandni Mubarak, Falak Ko Sitare Mubarak, Sitaron Ko Bulandi Mubarak, Aur Aap Ko Hamari Taraf Se Chand Raat Mubarak.


चांद को चांदनी मुबारक…

फलक को सितारे मुबारक…

सीतारों को बुलंदी मुबारक,

और आप सब को हमारी तरफ से,

ईद का चांद मुबारक!

चांद की पहली दस्तक पर

चांद मुबारक कहते हैं,

सबसे पहले हम आपको

‘ईद का चांद मुबारक’ कहते हैं!

चांद की तरह चमकें और

अपनी रोशनी जरुरतमंदों तक पहुंचाएं.

ईद का चांद मुबारक!

आसमान में बादलों के पीछे,

चांद आया है.

खुशियों का पैगाम लाया है

ईद का चांद मुबारक!

समंदर को उसका किनारा मुबारक,

चांद को सितारा मुबारक,

फूलो को उसकी खुशबू मुबारक,

तहे दिल से आपको ईद का चांद मुबारक!

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम ना हो,

आपका हर दिन ईद से कम ना हो,

ईद का चांद मुबारक!

सूरज की किरणें तारों की बहार,

चांद की चांदनी अपनों का प्यार,

हर घड़ी हो आपकी ख़ुशहाल,

मुबारक को आपको ईद का चांद!

Eid Mubarak 2019 Wishes and Messages: इस ईद इन मैसेजेस के साथ दें दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)