CBSE: 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई सिलेबस में कर रहा ये बदलाव, मानव संसाधन मंत्री ने दी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE: 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई सिलेबस में कर रहा ये बदलाव, मानव संसाधन मंत्री ने दी जानकारी

कोरोना वायरस देश में कहर मचा रहा है। इस वायरस से हर रोज कई लोगों की जान जा रही हैं। इससे जान का नहीं माल की भी बहुत नुकसान हो रहा है। इस वायरस के चलते कई सरकारी और सेक्टर प्राइवेट सेक्टर प्रभावित हैं। जिससे आर्थिक तौर पर बहुत घटा हो रहा है। इतना ही नहीं इसके कारण देशभर के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान कई दिनों से बंद हैं। जिसके चलते करोड़ों स्टूडेंट्स की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। हालांकि विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़या जा रहा है लेकिन इंटरनेट सुविधा न होने के चलते मुश्किलें आ रही हैं। स्टूडेंट्स की परेशानियों को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhiryal Nishank) ने कहा है कि सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं क्लास के सिलेबस को कम करने पर विचार कर रहा है।

हरिभूमि को दिए इंटरव्यू रमेश पोखरियाल ने एक बताया कि कोरोनावायरस और लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से स्टूडेंट्स की पढ़ाई का जो नुकसान हो रहा है उसे देखते हुए सीबीएसई (CBSE) साल 2021 की परीक्षाओं के लिए सिलेबस कम कर रहा है, ताकि स्टूडेंट्स को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।


लॉकडाउन की वजह से बोर्ड की परीक्षाओं में हो रही देरी और अकेडमिक कैलेंडर के बारे में बात करते हुए रमेश ने बताया कि कोरोनावायरस की वजह से शैक्षणिक सत्र में देरी होने की पूरी आशंका है। यूनिवर्सिटी और कॉलेजों जैसै ही खुलते हैं वैसे ही सेमेस्टर एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। सेमेस्टर एग्जाम पूरे होने के बाद ही नए सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)