बिना ब्रांच जाए बदलें अपना बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर, ये है आसान तरीका

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: साइबर क्राइम (cyber crime)और बैंक फ्रॉड (Bank fraud) की बढ़ती घटनाओं के बीच अपने बैंक अकाउंट (Bank account) से जुड़ा मोबाइल नंबर सु​रक्षित रखना बहुत जरूरी होता है। आजकल फर्जी मोबाइल नंबर (Fake mobile number)  के जरिये खूब बैंकिंग धोखाधड़ी हो रही है। ऐसे में आपने जरा सी ढिलाई या लापरवाही बरती तो साइबर ठग (Cyber thugs)  पल भर में आपका खाता खाली कर सकते हैं।

हो सकता है कि आपने जो मोबाइल नंबर खाता खुलवाने वक्त दिया था और वह अब बंद हो गया है या फिर उसके जरिये एक बार धोखाधड़ी के शिकार हो गए हों। ऐसे में आप आपना मोबाइल नंबर चला रहे हैं उसे तुरंत बैंक में पंजीकृत करवा लें या बदलवा लें. इससे आपके खाते से जुड़े ट्रांजैक्शन के बारे में तो पता चलेगा ही, आप फर्जीवाड़े से भी बच पाएंगे।


बिना बैंक जाए बदल सकते हैं नंबर

अपने खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर बदलने का काम आप चंद मिनटों में पूरा कर सकते हैं। अपने ग्राहकों को अब बिना ब्रांच जाए मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा उपलब्ध करा रहा रहा है। मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपका डेबिट कार्ड और पहले से पंजीकृत मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी। आप ऑनलाइन या एटीएम के जरिये अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।

ऑनलाइन ऐसे बदलें मोबाइल नंबर

नेट बैंकिंग के जरिये आप घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। यहां हम आपको भारतीय स्टेट बैंक का उदाहरण देकर समझाते हैं। इसके लिए सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाकर लॉग इन करना होगा। यहां आप अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें और फिर पर्सनल डिटेल पर क्लिक करें।

यहां आपको अपना पासवर्ड डालना है और फिर सबमिट करने पर आपको आपकी ईमेल आईडी और पुराना मोबाइल नंबर दिखाई देगा। यहां आपको मोबाइल नंबर बदलने का विकल्प भी दिखेगा। नए नंबर पर मिले ओटीपी के जरिये आप नंबर बदल सकते हैं।


एटीएम से भी बदल सकते हैं मोबाइल नंबर

आप अपने एटीएम से भी अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। इसके लिए आपके पास पहले से पंजीकृत नंबर भी उपलब्ध होना चाहिए। एटीएम के जरिये नंबर बदलने के लिए आपको एटीरएम मशीन में कार्ड डालकर सबसे पहले अपना पिन डालना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर बदलने का विकल्प आएगा। आपके पंजीकृत नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे डालें और फिर नया मोबाइल नंबर डाल कर अपडेट कर दें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)