Bank Account से लिंक्ड है पुराना मोबाइल नंबर तो तुरंत बदलें, वरना हो सकता है भारी नुकसान

  • Follow Newsd Hindi On  
Bank Account से लिंक्ड है पुराना मोबाइल नंबर तो तुरंत बदलें, वरना हो सकता है भारी नुकसान

आज के दौर में बैंकिंग (Banking) से जुड़े धोखाधड़ी के मामले सामने आना आम बात है। आए दिन इसकी कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। ऐसे में अगर आप ढिलाई करते हैं तो हो सकता है कि साइबर ठग (Cyber Crime) आपका पूरा खाता ही खाली कर दें।

कई बार ऐसा होता है कि आपने जो मोबाइल नंबर (Mobile Number) खाता खुलवाते वक्त दिया था वो बंद हो जाता है। तो ऐसे में आप जो मोबाइल नंबर चला रहे हैं उसे तुरंत बैंक में पंजीकृत करवा लें। इससे आपको आपके खाते में जो भी पैसा आ रहा है या जा रहा है, वह आपको तुरंत पता चल जाएगा। साथ ही आप फर्जीवाड़े से भी बच सकेंगे। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना नंबर चेंज करवा सकते हैं।


अगर आप नेट बैंकिंग खाता का इस्तेमाल करते हैं तो आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से बैंक खाता का मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का उदाहरण लेकर समझाते हैं।

-सबसे पहले बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाकर लॉगइन करें।
-इसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें।
-इसके बाद पर्सनल डिटेल पर क्लिक करें।
-इसके बाद अपना भारतीय स्टेट बैंक प्रोफाइल पासवर्ड डालें।
-इसे सबमिट करने पर आपको अपनी ईमेल आईडी और पुराना नंबर दिखाई देगा, जिसमें मोबाइल नंबर बदलने का विकल्प भी दिखेगा।
-इस निर्देश का पालन करते हुए, आपको अपना मोबाइल नंबर बदलना होगा।
अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते हैं तो इसमें आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप सीधे बैंक जाकर भी अपना मोबाइल नंबर बदलवा सकते हैं। आपको अपनी बैंक शाखा जाकर मोबाइल नंबर परिवर्तन फॉर्म भरना होगा। इसके अलावा आपको अपनी पासबुक और आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी।

इसके बाद बैंक आपका मोबाइल बदल देगा। इसके अलावा अगर आप चाहें तो आप अपने एटीएम से अपना मोबाइल नंबर भी बदल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास वह पुराना नंबर भी होना चाहिए, जिसे आपने पहले ही बैंक में पंजीकृत करवा लिया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)