ट्रेन के AC कोचों में चादर और तौलिया की चोरी रोकने के लिए रेलवे उठाएगा ये कदम

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar: रेलवे स्टेशन पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया यात्री तो रेलवे से कहा वापस करो मेरा किराया, जानें पूरा मामला

भारतीय रेलवे AC कोचों में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। ये बदलाव इसलिए किए जा रहे हैं, ताकि इन कोचों में चादर और तौलियों की चोरी रोकी जा सके। इसके लिए रेलवे ट्रेनों के AC कोचों का तापमान (Temperature) नियंत्रित करेगी।

इस नए बदलाव के तहत तापमान को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी कोच कंडक्टर की होगी। कोच कंडक्टर तापमान को इस तरह कंट्रोल करेगा, जिससे कोच के यात्रियों को कोई परेशानी न हो। इस बदलाव के तहत यात्रियों को अपना स्टेशन आने से आधा घंटा पहले ही बेडरोल वापस देना होगा। रेलवे ये बदलाव ट्रेन के AC कोचों में होने वाली चोरी को रोकने के लिए करने जा रही है।


दरअसल, रेलवे की सभी ट्रेनों में AC फर्स्ट केटेगरी,सेकंड केटेगरी और थर्ड केटेगरी के कोच होते हैं। जिनमें AC का टेम्प्रेचर सामान्यतः 9 डिग्री होता है। इस टेम्प्रेचरपर अक्सर यात्रियों को कंबल ओढ़ने की जरूरत पड़ती है। अब रेलवे ने फैसला किया है कि वह इन कोचों में टेम्प्रेचर बढ़ाएगा ताकि कंबल की कम आवश्यकता पड़े

ट्रेन के AC कोचों में यात्री स्टेशन आने से पहले बेडरोल के साथ मिले कंबल को नहीं लौटाते हैं । कई यात्री तो बेडरोल के साथ मिले तौलिया, चादर को अपने सामान के साथ रखकर ले जाते हैं। AC कोचों में मिलने वाले कंबल, तौलिया व चादर की चोरी रोकने के लिए रेलवे अब इस पर तेजी से काम कर रहा है। इसके लिए यात्रियों के लिए जरूरी होगा कि वे अपना डेस्टिनेशन आने से आधे घंटे पहले कोच कंडक्टर को बेडरोल लौटा दें इसके लिए कोच कंडक्टर को कड़े निर्देश भी दिए गए हैं। कई यात्री ठण्ड के कारण इसे लौटाने से मना करते हैं जिसके चलते AC कोचों का टेम्प्रेचर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)