चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे सैम कुरैन, अब वनडे टीम से जुड़ेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। ऐसा माना जा रहा था कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरैन भारत के साथ होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए टीम से जुड़ सकते हैं लेकिन सैम अब सीधे सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ही इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आवगमन से संबंधित समस्या के कारण सैम तय कार्यक्रम के अनुसार पहले भारत नहीं आ पाएंगे।


ईसीबी ने कहा, सैम कुरैन सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 26 फरवरी को अन्य सदस्यों को ले जाने वाली चार्टर फ्लाइट के माध्यम से इंग्लैंड टीम में फिर से शामिल होंगे, यह आज (गुरुवार) घोषित किया गया था। मूल रूप से उन्हें लेकर ऐसी योजना थी कि वह सैम चौथे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे।

इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी के तहत सैम श्रीलंका में पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए थे।

भारत के साथ सीरीज समाप्त होने के बाद सैम आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे।


–आईएएनएस

ईजेडए-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)