HCL टेक्नोलॉजी का दावा, कहा ‘चौथी तिमाही में 10 फीसदी बढ़ा कंपनी का मुनाफा’

  • Follow Newsd Hindi On  
HCL टेक्नोलॉजी का दावा, कहा 'चौथी तिमाही में 10 फीसदी बढ़ा कंपनी का मुनाफा'

 मुंबई। आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में कंपनी का निवल मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 10.32 फीसदी बढ़कर 2,031 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का निवल मुनाफा 1,841 करोड़ रुपये था।


वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का निवल मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 11.17 फीसदी बढ़कर 8,185 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में एचसीएल का निवल मुनाफा 7,362 करोड़ रुपये था।

कंपनी का समेकित निवल मुनाफा आलोच्य तिमाही में 2,550 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का निवल समेकित मुनाफा 2,230 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2018-19 में एचसीएल का समेकित निवल मुनाफा पिछले साल से 16.02 फीसदी बढ़कर 10,120 करोड़ रुपये हो गया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)