UP Board 10th 12th Result 2020: अगर वेबसाइट क्रैश होने की वजह से नहीं देख पा रहे रिजल्ट तो SMS के जरिए देखें अपने मार्क्स

  • Follow Newsd Hindi On  
Jharkhand Class 12 Result to be declared today check all details here

UP Board 10th 12th Result 2020: आज दोपहर 12 बजे जब यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं क्लास के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है, क्योंकि दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा तो ऐसे में हो सकता है कि ओवरलोडिंग की वजह से बोर्ड की वेबसाइट का सर्वर क्रैश हो जाएं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP ) की वेबसाइट  upmsp.edu.in , upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी होगा तो वह हेवी ट्राफिक के चलते क्रैश हो सकती है या फिर उसमें तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं।


उस वक्त यूपी बोर्ड इंटर और हाई स्कूल के 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर रहे होंगे जिसके लोड़ की वजह से साइट स्लो हो सकती है। इसलिए यहां आपको बता रहे हैं ऐसा तरीका जिससे आप बेहद आसानी से SMS के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

अगर आप अपने मोबाइल पर SMS पाने के लिए आपको नीचे दिए बॉक्स में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।  नीचे दिए गए बॉक्स में अपनी कुछ डिटेल्स डालकर सब्मिट करें। जैसे ही रिजल्ट जारी किया जाएगा वैसे ही आपके फोन पर एसएमएस के जरिए सूचना भेज दी जाएगी।

SMS के जरिए रिजल्ट देखने का तरीका-

रिजल्ट देखने के लिए 10वीं के स्टूडेंट्स को UP10ROLLNUMBER टाइप कर 56263 पर भेजना होगा। वहीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को UP12ROLLNUMBER टाइप कर 56263 पर भेजना होगा। एसएमएस करने के बाद आपको मैसेज के जरिए फोन पर रिजल्ट की जानकारी भेज दी जाएगी।


इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें करीब 27 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। वहीं यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2020 के लिए 25 लाख 84 हजार से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से करीब 25 लाख छात्रों ने भाग लिया।

वेबसाइट पर इस तरह देखें अपना रिजल्ट

1-यूपी बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट  upResults.nic.in पर जाएं।

2-यूपी बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

3-अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट करें।

4-यूपी बोर्ड रिजल्ट आपके सामने होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)