चेल्सी ने गिरौड और कैबलेरो का अनुबंध आगे बढ़ाया

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 21 मई (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब चेल्सी एफसी ने फॉरवर्ड ओलिवियर गिरौड और गोलकीपर विली कैबलेरो के साथ जारी अनुबंध को एक साल और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। क्लब के इस फैसले अब दोनों खिलाड़ी 2020-21 सीजन के अंत तक चेल्सी के साथ बने रहेंगे।

जनवरी 2018 में आर्सेनल से चेल्सी में शामिल होने के बाद गिरौड ने इस सीजन में सभी प्रतियोगिताओं में 21 गोल किए हैं।


गिरौड ने कहा, मैं चेल्सी के साथ अपनी यात्रा को जारी रखने से खुश हूं। मैं अब मैदान पर उतरने और खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं फिर से चेल्सी की शर्ट पहनने को लेकर उत्साहित हूं।

दूसरी तरफ, मैनचेस्टर सिटी से 2017 में शामिल हुए कैबलेरो ने इस सीजन में नौ मैच खेले हैं।

38 वर्षीय गोलकीपर ने कहा, ” यह अभी सभी के लिए एक मुश्किल समय है, इसलिए मैं इस अवसर से धन्य महसूस करता हूं और वास्तव में मैं इसकी सराहना करता हूं। मैं अपनी टीम के साथियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिससे कि मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने में मदद मिले।”


प्रीमियर लीग के सत्र को कोरोना वायरस महामारी के चलते मार्च में स्थगित कर दिया गया था। अब सभी क्लबों को छोटे समूहों में प्रशिक्षण करने की अनुमति दे दी गई है।

– -आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)