विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के परिजनों की भावुक अपील: बेटे को जल्द वापस लाया जाए

  • Follow Newsd Hindi On  
विंग कमांडर अभिनंदन के परिजनों की भावुक अपील: बेटे को जल्द वापस लाया जाए

पाकिस्तानी सेना के हाथों गिरफ्त भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान के परिजनों नें अंग्रेजी अखबार द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में अपने बेटे की सकुशल वापसी की मांग की है।

गिरफ्तार मिग पायलट का परिवार दक्षिणी चेन्नई के मदमबक्कम का रहने वाला है और उनके पिता सिम्हाकुट्टी वर्थमान भी वायुसेना के रिटायर्ड एयर मार्शल रह चुके हैं। अपने बेटे की तस्वीरों को देखकर उनके परिजन काफी व्यथित हैं।


अभिनंनद के चाचा ने कहा, “मैंने TV पर उसकी वीडियो देखी है, मैं उसके परिजनों से मिलने जा रहा हूं। मैं अभिनंदन के सकुशल वापसी के लिए सरकार से निवेदन करता हूं।”

कौन हैं अभिनंदन वर्तमान?

अभिनंदन वतर्मान भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान के पायलट हैं, जो सैन्य कार्रवाई में लापता हो गए हैं। वह मिग 21 बाइसन विंग कमांडर हैं। खबरों के अनुसार, पाकिस्तान की हिरासत में अभिनंदन वतर्मान एक सेवानिवृत्त एयर मार्शल के बेटे हैं। वह बुधवार को एयर फोर्स के ऑपरेशन में शामिल थे और मिग 21 बाइसन जेट उड़ा रहे थे। पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) ने उनके विमान को मार गिराया, लेकिन अभिनंदन ऐन मौके पर विमान से बाहर निकलने में कामयाब हो गए। लेकिन पाकिस्तानी सीमा में होने के कारण वह हिरासत में लिए गए।


सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने दो पायलटों को पकड़ लिया है। वीडियो पर भरोसा करें तो आर्मी ड्रेस पहने, आँखों पर पट्टी बांधे व्यक्ति अभिनंदन वर्तमान हैं। अभिनंदन के हाथ पीछे से बंधे हुए हैं और नाक से खून भी निकल रहा है। वीडियो में पायलट कहता है, “मुझे चोट लगी है।”

नाम पूछे जाने पर वीडियो में दिख रहा शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “मेरा नाम विंग कमांडर अभिनंदन है। मेरा सर्विस नंबर 27981 है। मैं एक पायलट हूं। मेरा धर्म हिंदू है।”

उसके बाद कुछ और पूछे जाने पर वीडियो में दिख रहा व्यक्ति जवाब देता है, “मुझे खेद है सर, यह सब मुझे आपको बताने की अनुमति नहीं है।” स्क्वाड्रन के बारे में पूछे जाने पर वह कहता है, “ये मैं आपको नहीं बता सकता।”

वीडियो के अंत में शख्स पूछता है “आप मुझे बता सकते हैं कि क्या मैं पाकिस्तानी सेना के कब्जे में हूं? ”

गौरतलब है कि पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिफ गफूर, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक (डीजी) ने कहा, “दो भारतीय पायलटों को हिरासत में ले लिया गया और उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जा रहा है: एक पायलट घायल है और उसे उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।” हालांकि, भारत ने दूसरे पायलट के बारे में कुछ नहीं कहा है।


कौन हैं अभिनंदन वर्तमान? जानें एयर फोर्स के लापता विंग कमांडर के बारे में

पाकिस्तान में सुरक्षित हैं ‘लापता’ विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान, नया वीडियो आया सामने

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)