चेन्नई: मुस्लिमों के खिलाफ भेदभावपूर्ण विज्ञापन छपवाने के आरोप में बेकरी मालिक गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
भोपाल: मोबाइल चोरी के शक में दोस्त की हत्या कर शव को नदी में फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत में धर्म के आधार पर नफरत की खेती भी जारी है। ऐसा ही एक मामला चेन्नई से सामने आया है। चेन्नई के टी नगर से एक बेकरी मालिक को धार्मिक भेदभाव वाले विज्ञापन छपवाने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। जैन बेकर्स एंड कन्फेक्शनरीज के मालिक पर आरोप है कि उसने व्हाट्सएप पर फैलाए गए एक पोस्टर में मुस्लिमों को खुलेआम बदनाम किया।

दरअसल, इस बेकरी मालिक ने अपने प्रोडक्ट को लेकर एक विज्ञापन छपवाया था। उस विज्ञापन में उसने सभी जानकारी के साथ ये भी लिखवाया कि ये सभी चीजें ऑर्डर पर जैन धर्म के स्टाफ बनाते हैं। इन्हें मुस्लिम कर्मचारियों द्वारा नहीं बनाया जाता है। व्हाट्सएप पर इस विज्ञापन के वायरल होने के बाद, पुलिस ने बेकरी के मालिक प्रशांत को गिरफ्तार किया है। धार्मिक भेदभाव वाले विज्ञापन छपवाने को लेकर अब बेकरी मालिक के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विज्ञापन

बेकरी मालिक द्वारा दिया गया यह विज्ञापन कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिला। इस विज्ञापन पर एक सर्कल कर जानकारी दी गई ‘made by jains on orders, no muslim staffs’. इस धार्मिक भेदभाव की शिकायत मिलने पर चेन्नई पुलिस ने बेकरी के मालिक को गिरफ्तार किया।

सोशल मीडिया पर आक्रोशित लोगों ने बेकरी के सामाजिक बहिष्कार का आह्वान किया। जबकि एक यूजर ने लिखा, ‘हम सभी को एकजुट होकर मुस्लिमों के खिलाफ दिखाए गए अपने खुले सांप्रदायिक पूर्वाग्रह के लिए जैन बेकरियों और कन्फेक्शनरी के सामाजिक बहिष्कार के लिए एकजुट होना होगा।’


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)