चेन्नई की टाइल्स निर्माता कंपनी के 11 परिसरों पर आयकर की छापेमारी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। आयकर विभाग ने चेन्नई में स्थित टाइल्स और सेनेटरी वेयर निमार्ता से जुड़े एक व्यवसायिक समूह पर छापेमारी की। इसके परिणामस्वरूप 220 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला।

वित्त मंत्रालय के एक बयान, जिसमें समूह के नाम का खुलासा नहीं किया गया था, ने कहा कि यह तलाशी 11 परिसरों में की गई। शुक्रवार 26 फरवरी को तमिलनाडु, गुजरात और कोलकाता में समूह के नौ परिसरों को भी खंगाला गया था।


तलाशी के दौरान टाइलों की बेहिसाब बिक्री और खरीद का पता चला और गुप्त कार्यालय में बेहिसाब लेनदेन के विवरण का भी पता चला।

बयान में कहा गया है कि तलाशी के दौरान 50 प्रतिशत से अधिक की लेनदेन का कोई हिसाब नहीं मिला। पिछले कारोबार को देखते हुए इस आय की सीमा 120 करोड़ रुपये तक हो सकती है। यह 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय के अलावा है।

अब तक कुल 220 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है। लगभग 8.30 करोड़ रुपये की नकदी भी पाई गई और जब्त की गई। तलाशी अभियान और जांच अभी जारी है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आयकर विभाग तमिलनाडु और पुडुचेरी में बेहिसाब नकदी और इसके लेन-देन पर नजर रखने के लिए प्रतिबद्ध है।


–आईएएनएस

एसआरएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)