चेन्नई में भारी बारिश, कई इलाकों में पानी भरा

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर पूर्व मानसून ने भारत के दक्षिणी हिस्सों में दस्तक दे दी है। गुरुवार तड़के चेन्नई के कई हिस्सों में तेज आंधी, बिजली और भारी बारिश से शहर सराबोर हो गया।

कई घंटों तक बारिश जारी रही जिसके बाद कई इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया।


बुधवार को, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा था कि उत्तर पूर्व मानसून देश के दक्षिणी इलाकों में आ गया है, जिसमें तमिलनाडु और केरल शामिल हैं।

मौसम विभाग ने गुरुवार को चेन्नई के ऊपर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया है।

–आईएएनएस


एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)