IPL retention: चेन्नई सुपर किंग्स ने हरभजन, जाधव को रिलीज किया

  • Follow Newsd Hindi On  
Harbhajan Singh Second CSK Player to Withdraw from IPL After Raina

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तीन बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और केदार जाधव (Kedar Jadhav) को 2021 सीजन से पहले रिलीज कर दिया है।

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके ने इसके अलावा शेन वाटसन, पीयूष चावला, मुरली विजय और मोनू कुमार सिंह को भी रिलीज कर दिया है।

हरभजन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पूर्व आफ स्पिनर ने लिखा, चेन्नई सुपर के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है। इस टीम के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा। खूबसूरत यादें और कुछ शानदार दोस्त बने, जिन्हें आने वाले सालों में मैं याद रखूंगा। शुक्रिया चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट, स्टाफ और फैन्स..दो शानदार साल..ऑल द बेस्ट.।


रिटेन किए गए खिलाड़ी : महेंद्र सिंह धोनी, इमरान ताहिर, लुंगी नगिडी, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, एन जगदीसन, मिशेल सेंटनर, केएम आसिफ, शार्दूल ठाकुर, आर साईं किशोर, फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन, कर्ण शर्मा।

रिलीज किए गए खिलाड़ी : हरभजन सिंह, केदार जाधव, पीयूष चावला, शेन वॉटसन, मुरली विजय और मोनू कुमार सिंह।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)