चेन्निथला ने केरल अकादमी के प्रमुख का इस्तीफा मांगा

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 14 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने गुरुवार को केरल प्रदेश चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष कमल के इस्तीफे और संगठन के प्रमुख के रूप में उनके कार्यों की विस्तृत जांच की मांग की।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि सरकारी खजाने से वेतन पाने वाले एक सरकारी कर्मचारी को राजनीतिक विचारों से ऊपर उठकर व्यवहार करना चाहिए।


कमल संस्कृति मंत्री ए के बालन को लिखे एकपत्र के लीक हो जाने के बाद चर्चा में आए थे, जिसके तहत उन्होंने बालन से वामपंथ की तरफ झुकाव वाले कर्मचारियों की नौकरी स्थायी करने का आग्रह किया था।

चेन्निथला द्वारा विधानसभा में मुद्दा उठाए जाने के बाद, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और बालन ने कहा कि कोई भी विचारधारा केरल में सरकारी नौकरी पाने की कसौटी नहीं है।

कमल ने दावा किया था कि यह पत्र मंत्री को उनकी निजी हैसियत से लिखा गया था। उन्होंने कथित तौर पर अपनी गलती को स्वीकार भी किया था।


–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)