टी20 मैच में ताबड़तोड़ सेंचुरी जमाकर चेतेश्वर पुजारा ने सबको चौंकाया

  • Follow Newsd Hindi On  
टी20 मैच में ताबड़तोड़ सेंचुरी जमाकर चेतेश्वर पुजारा ने सबको चौंकाया

टेस्ट मैचों में अपनी धीमी और जुझारू पारियों के लिए पहचाने जाने वाले भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने स्वभाव के विपरीत आक्रामक अंदाज में नजर आए। पुजारा ने रेलवे के खिलाफ मैच में विस्फोटक पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया। उन्होंने इसके लिए केवल 61 गेंदों खेलीं और नाबाद पवैलियन लौटे।

सौराष्ट्र के लिए ओपनिंग करने उतरे पुजारा ने 61 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में ताबड़तोड़ 14 चौके और 1 छक्का लगाया। पुजारा के शतक की बदौलत सौराष्ट्र ने रेलवे के खिलाफ ग्रुप-सी के इस मैच में 20 ओवर में 3 विकेट पर 188 रन बनाए। उन्होंने हार्विक देसाई (34) के साथ पहले विकेट के लिए 85 और रॉबिन उथप्पा (46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी भी की।


टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज माने जाने वाले पुजारा ने अपने पहले 50 रन 29 गेंदों में पूरे किए, जबकि अगले 50 रन 32 गेंदों में पूरे किए। इसके साथ ही पुजारा सौराष्ट्र के लिए टी20 में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने। इसके अलावा पुजारा उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 300+, लिस्ट ए क्रिकेट में 150+ और टी-20 में 100 का स्कोर बनाया है। पुजारा से पहले वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ये कारनामा कर चुके हैं।

गौरतलब है कि पुजारा ने इससे पहले 58 टी20 मैच खेले जिनकी 50 पारियों में 6 फिफ्टी जड़ी और कुल 1096 रन बनाए। 31 वर्षीय पुजारा ने 68 टेस्ट मैचों में 18 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। वह अब तक करियर में 5 वनडे इंटरनैशनल मैच खेल पाए हैं जिनमें कुल 51 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक कोई भी टी20 इंटरनैशनल मैच नहीं खेला है। यहाँ तक कि आईपीएल की नीलामी में भी किसी टीम ने उन्हें खरीदने में रुचि नहीं दिखाई।


IPL 2019 : सभी 8 टीमों ने कसी कमर, डालें तैयारियों पर एक नजर


पुजारा ने दिलाया जीतने का विश्वास : उनादकट

पंत नहीं करवा सके पुजारा से डांस

पुजारा का संयम ही उनकी सबसे बड़ी ताकत : मयंक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)