‘छात्रों को एक सामुदायिक फील्डवर्क का सेमेस्टर भी करना चाहिए’

  • Follow Newsd Hindi On  

सोनीपत, 28 सितंबर (आईएएनएस)| विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के उपाध्यक्ष भूषण पटवर्धन ने छात्रों के लिए एक सेमेस्टर सामुदायिक फील्ड वर्क का रखने, राष्ट्रीय शिक्षण क्रेडिट बैंक के निर्माण और उच्च शिक्षा में गुणवत्ता कायम रखने के लिए शोधों पर निगरानी रखने की अपील की। उन्होंने यह अपील हरियाणा के सोनीपत स्थित ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) द्वारा आयोजित 10वें एनीवर्सरी कॉमेमरेटिव कॉन्फ्रेंस ऑन हाइयर एजुकेशन में अपने संबोधन के दौरान की।

उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई का तय पैटर्न नहीं दिया जा सकता, क्योंकि इस प्रक्रिया में रचनात्मकता की अनुमति के बिना प्रश्न नहीं पूछे जा सकते।


पटवर्धन ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निजी क्षेत्र के प्रयासों को स्वीकार करने, पहचानने और प्रोत्साहित करने की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि यह नहीं देखना चाहिए कि कोई संस्थान निजी है या सार्वजनिक क्षेत्र का है, लेकिन यह देखना चाहिए कि क्या वह गैर-लाभकारी उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

जेजीयू को हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इंस्टीट्यूट ऑफ एमीनेंस (आईओई) का सम्मान दिया है।


मानव संसाधन विकास मंत्रालय में आईओई की इंपॉवर्ड एक्सपर्ट कमेटी की सदस्य प्रोफेसर प्रतिमा सिंह ने कहा, “आज दुनिया के अग्रणी देश शिक्षा और ज्ञान के लिए ऐसा कर रहे हैं और वे अन्य देशों को कैसे प्रभावित करते हैं।”

उन्होंने कहा, “कैसे वे अपनी सूचनाएं शेष दुनिया को बताते हैं, यह महत्वपूर्ण है। ज्ञान और शिक्षा से समृद्धि और आर्थिक संपन्नता आती है।”

जेजीयू के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हाईयर एजुकेशन रिसर्च एंड कैपेबिलिटी बिल्डिंग (आईआईएचईडी) द्वारा कॉन्फ्रेंस का आयोजन 27-28 सितंबर को किया जा रहा है।

जेजीयू के संस्थापक प्रोफेसर कुलपति सी. राज कुमार ने कहा, “जेजीयू का विजन एक ऐसे संस्थान का निर्माण करना है जो सीमाओं से परे हो और छात्रों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता हो। जेजीयू का लक्ष्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का रॉल मॉडल बनना है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)