छपाक हुई टैक्स फ्री: MP के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पूरे परिवार के साथ जाकर देखें फिल्म

  • Follow Newsd Hindi On  
सीएम भूपेश बघेल का ऐलान- दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों का ट्रेन किराया देगी छत्तीसगढ़ सरकार

मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा, “समाज में महिलाओं के ऊपर तेजाब से हमले करने जैसे जघन्य अपराध को दर्शाती एवं हमारे समाज को जागरूक करती हिंदी फिल्म “छपाक” को सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। आप सब भी सपरिवार जाएं, स्वयं जागरूक बनें और समाज को जागरूक करें।


इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। राज्य के मुख्यमंत्री कमलानथ ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया।

कमलनाथ ने लिखा, “दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म “छपाक” जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, को मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री करने की घोषणा करता हूँ। यह फ़िल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)