Chhath Puja 2020: इन बातों का पूजा के दौरान रखें खास ध्यान, नहीं तो व्यर्थ रह जाएगा उपवास

  • Follow Newsd Hindi On  
Chhath Puja 2020: इन बातों का पूजा के दौरान रखें खास ध्यान, नहीं तो व्यर्थ रह जाएगा उपवास

Chhath Puja 2020:  कुछ ही दिनों में छठ पूजा का त्योहार शुरू होने वाला है। हर वर्ष छठ पूजा (Chhath Puja) का​र्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को की जाती है। दिवाली के बाद छठ हिंदूओं का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है।

इस बार छठ की पूजा 20 नवंबर यानी शुक्रवार को है। उत्तर भारत खासतौर से बिहार, यूपी और झारखंड में इस त्योहार का बेहद खास महत्व माना गया है। छठ पूजा के व्रत को हिन्दू धर्म में कठिन उपवासों में से एक माना गया है। इस व्रत से जुड़े नियम बेहद कठिन होते हैं।


कुछ बातों का और खास नियमों का छठ पूजा के दौरान बहुत ध्यान रखना होता है तभी इस व्रत को सफल माना जाता है। ऐसे में इन नियमों का खास ध्यान रखना चाहिए वरना आपका उपवास व्यर्थ हो सकता है। ये हैं कुछ खास नियम जिनका रखाना चाहिए ध्यान-

1.छठ पूजा में साफ-सफाई का बेहद महत्व होता है। जिस जगह पर घर पर खाना बनाया जाता है वहां पर छठ पूजा का प्रसाद नहीं बनता है। जिस जगह पर छठ पूजा का प्रसाद बनता है उसे साफ सुथरा रखना चाहिए। गंदे हाथों से छठ पूजा का प्रसाद न ही बनाना चाहिए और न ही छूना चाहिए।

2.ध्यान रखें कि छठ पूजा के दिन बच्चे पूजा के किसी भी सामान को बिना हाथ धोए नहीं छूएं और यदि वे ऐसा कर देते हैं तो फिर उस सामाग्री को पूजा के दौरान उपयोग न करें। बच्चे प्रसाद खाने की जिद करते हैं पर यह आपको ध्यान रखना होगा कि जब तक छठ का पर्व पूरा न हो जाए तब तक बच्चों को प्रसाद न छूने दें।


3.पूजा के दौरान किसी भी तरह का अपशब्द और अभद्र भाषा नहीं बोलनी चाहिए। व्रत के चारों दिन लड़ाई करने से बचें। यदि कोई लड़ाई करता है तो उस जगह से दूर चले जाएं। अपने मन को शांत और अधिक से अधिक सकारात्मक बना रहने की कोशिश करें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)