CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE updates: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के नतीजो का किया ऐलान, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Chhattisgarh Board class 10th, 12th Result 2020result today at 11 am

CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE updates: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे का ऐलान आज कर सकता है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से इसके लिए पूरी तैयारियां कर चुका है। रिजल्ट से जुड़े ताजा अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट करते रहे। कक्षा 10 की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हुई थीं। लेकिन कोरोनोवायरस मामलों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण, बोर्ड को परीक्षा रद्द कर दिया गया था।

इस बार  बोर्ड में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय और एग्रीगेट में कम से कम 35 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने जरूरी होंगे। इससे कम नंबर लाने वाले छात्रों (Students) को ग्रेस मार्क्स दिए जाने का भी प्रावधान है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों को बगैर परीक्षा के प्रोमोट किया जाएगा।


छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में इस साल कुल 6.29 लाख छात्र रजिस्‍टर्ड हुए थे। इनमें से 10वीं के 3.54 लाख और 12वीं के 2.75 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE 10th 12th Result 2020) दसवीं और 12वीं के करीब 7 लाख बच्चों को अपने नतीजे का इंतजार है। बोर्ड अब नतीजों की तैयारियों में लगा हुआ है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे।

पिछले साल10वीं (हाईस्कूल) की परीक्षा में 3,88,120 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 2,61,177 पास हुए थे। 10वीं में लड़कियां 70.77 प्रतिशत पास हुईं थी।  जबकि लड़कों का रिजल्ट 65 फीसदी रहा था। 28 फीसदी फर्स्ट डिविजन पास हुए थे। 36 फीसदी सेकेंड डिविजन पास हुए थे। साढ़े 3 फीसदी थर्ड डिविजन में पास हुए थे।

रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। पिछले वर्ष 12वीं में करीब 2.60 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। 12वीं का रिजल्ट  78.43 फीसदी रहा था। 97.40 अंक हासिल कर मुंगेली जिले के योगेन्द्र वर्मा ने टॉप किया था। लड़कियों का रिजल्ट  81.08% और लड़कों का रिजल्ट 75.53% रहा था।


Live Blog

12:05PM 23 Jun, 20
लड़कियां और लड़कों का पास प्रतिशत

10वीं में लड़कियों का प्रतिशत 76.28 और लड़कों का प्रतिशत 70.53 है। 

12वीं की परीक्षा में लड़कियों का प्रतिशत 82.02 और लड़कों का 74.70 प्रतिशत रहा है।

11:38AM 23 Jun, 20
12वीं के कितने फीसदी छात्र हुए पास

इस बार 12वीं में 78.59 फीसदी छात्र पास हुए

11:37AM 23 Jun, 20
कैसा रहा दसवीं का रिजल्ट

10वीं में 73.62 फीसदी छात्र हुए पास 

11:32AM 23 Jun, 20
10वीं के टॉपर

10वीं में मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप ने 100 फीसदी मार्क्स के साथ किया टॉप 

सेकेंड टॉपर-  बेमेतरा की प्रशंसा राजपूत - 99.33 मार्क्स 

थर्ड टॉपर - बालोद की भारती यादव - 98.67 मार्क्स

11:23AM 23 Jun, 20
12वीं के टॉपर की लिस्ट 

12वीं में मुंगेली के टिकैश वैष्णव टॉपर

रायपुर की श्रेया अग्रवाल सेकेंड टॉपर 

तनु यादव तीसरे स्थान पर

11:17AM 23 Jun, 20
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया की 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ( माशिमं ) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिणाम जारी किए।

10:13AM 23 Jun, 20
पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने नंबर

परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को हर एक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर और सभी सब्‍जेक्‍ट्स में मिलाकर कुल 33 प्रतिशत स्कोर हासिल करने होंगे। पासिंग मार्क्‍स से कम नंबर लाने वाले छात्रों को ग्रेस मार्क्‍स भी दिए जाते हैं।

10:01AM 23 Jun, 20
किस आधार पर बनेगा रिजल्ट

बोर्ड के सचिव प्रो. वीके गोयल के मुताबिक जिन स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा हुई थी उसके आधार पर ही बचे हुए एग्जाम में अंक मिलेंगे। वहीं जिन जगहों पर प्री बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाई थी वहां छमाही परीक्षा के अंक को भी आधार बनाया जा सकता है।

9:57AM 23 Jun, 20
पुनर्मूल्यांकन के लिए मिलेंगे इतने दिन

आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी नोटिस के अनुसार, परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर कोई भी उम्मीदवार पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकता है।

9:34AM 23 Jun, 20
जल्द जारी किया जाएगा रिजल्ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं-12वीं बोर्ड की बाकी बची हुई परीक्षा अब नहीं होगी। बोर्ड के सचिव प्रो. वीके गोयल के मुताबिक जिन स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा हुई थी उसके आधार पर ही बचे हुए प्रश्न पत्रों में अंक मिलेंगे। रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो सकते हैं।

9:30AM 23 Jun, 20
सुबह 11 बजे जारी होगा रिजल्ट

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिणाम जारी करेंगे। इस बार 10वीं में 3,92,163 परीक्षार्थी और 12वीं में 2,77,563 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in व results.cg.nic.in पर जाकर रिजल्ट देखा जा सकता है।

9:28AM 23 Jun, 20
Steps to check results for CGBSE Class 10, 12 result online

छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं। अब होम पर रिजल्ट जारी होने का लिंक आएगा। 10वीं,12वीं रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें। इस पेज पर अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखेगा, डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)