CGBSE 10th, 12th Result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड आज जारी कर सकता है 10वीं,12वीं का परीक्षा परिणाम, इस तरह देखें रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
JEECUP 2020 result released at jeecup.nic.in

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) आज कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। COVID-19 महामारी के कारण 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने के बाद, बोर्ड बिना आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार करने की बात कही थी।

इसलिए काफी वक़्त से छात्रों को रिजल्ट का इंतजार था, जो आज यानी 15 जून 2020 को खत्म हो सकता है। हालांकि, अभी आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।


इस साल कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 3.84 लाख से अधिक छात्रों ने और 2.66 लाख से अधिक छात्रों ने कक्षा 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इन दोनों ही कक्षाओं की आंसरशीट (Answersheet) का मूल्यांकन (Evaluation) 25 मई तक पूरा कर लिया गया था।

सचिव वीके गोयल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “पोस्ट मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने वाली है और परिणाम सोमवार को घोषित किया जा सकता है।  इससे पहले उन्होंने बताया कहा था कि जून के मध्य तक दोनों कक्षाओं के रिजल्‍ट जारी होने की उम्मीद की जा सकती है।

आपको बता दें कि इस वर्ष अन्य कक्षाओं के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण राज्य ने कक्षा 1 से 8, कक्षा 9, और कक्षा 11 के छात्रों को बिना परीक्षा आयोजित किए अगली कक्षा में पदोन्नत करने का फैसला किया था।


इस तरह चेक करें CGBSE 10th, 12th का रिजल्ट

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं

होम पर रिजल्ट जारी होने का लिंक आएगा

10वीं,12वीं रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें

पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें

रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)