छत्तीसगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

  • Follow Newsd Hindi On  
छत्तीसगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) के बेटे अमित जोगी (Amit Jogi) को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को पुलिस ने अमित जोगी को बिलासपुर (Bilaspur) स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमित जोगी पर चुनाव के दौरान अपनी नागरिकता (Citizenship) को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि अमित जोगी को गौरेला (Gaurella) लाया जा सकता है और पुलिस कोर्ट में पेश भी कर सकती है।

ज्ञात हो कि मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी (Amit Jogi) के खिलाफ गौरेला थाने में इसी साल फरवरी में IPC की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से BJP की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने अमित जोगी के खिलाफ शिकायत की थी। पैकरा की शिकायत के मुताबिक जूनियर जोगी ने शपथपत्र में अपना जन्मस्थान गलत बताया था, जिस पर गौरेला थाने में अमित जोगी के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।


गौरतलब है कि बीजेपी प्रत्याशी समीरा पैकरा ने चुनाव हारने के बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अमित जोगी की जाति एवं जन्मतिथि को चुनौती दी थी, जिस पर हाईकोर्ट ने हाल ही में निर्णय दिया कि 2013 में चुनी गयी छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र खत्म हो चुका है, इसलिए अब इस याचिका को खारिज किया जाता है। इसके बाद समीरा पैकरा ने गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अमित जोगी ने चुनाव के दौरान दिए गए शपथपत्र में अपना जन्म वर्ष 1978 और जन्मस्थान ग्राम सारबहरा गौरेला बताया है,जबकि उनका जन्म साल 1977 में अमेरिका के टैक्सास में हुआ है। सोमवार को समीरा पैकरा सहित मरवाही के आदिवासियों ने अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिलासपुर (Bilaspur) एसपी ऑफिस का घेराव भी किया था। इसके बाद आज उनकी गिरफ़्तारी हुई है।

अजीत जोगी बोले- छत्तीसगढ़ में जंगलराज

बेटे अमित जोगी की गिरफ्तारी पर जेसीसी(जे) सुप्रीमो अजीत जोगी (Ajit Jogi) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून का राज नहीं, जंगलराज कायम कर रखा है। उन्होने कहा कि अमित जोगी के पक्ष में हाई कोर्ट का फैसला पहले ही आ चुका है। यदि भूपेश बघेल की पुलिस उस फैसले के खिलाफ जाकर अमित की गिरफ्तारी कर रही है, तो ये कोर्ट की अवमाना है।

कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए अजीत जोगी (Ajit Jogi) ने कहा कि इससे ये सिद्ध होता है भूपेश बघेल खुद को न्यायपालिका से ऊपर मानते हैं। उन्होंने कहा कि बघेल को बदले की राजनीति छोड़कर सूबे के गरीबों के विकास और कल्याण के बारे में सोचना चाहिए तथा प्रदेश में व्यप्त अराजकता और भ्रष्टाचार को कम करने के लिए कदम उठाना चाहिए।



छत्तीसगढ़ में ‘न्याय’ की शुरुआत करने की तैयारी में भूपेश सरकार, राहुल ने रायपुर से किया था ऐलान

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)