छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बोले- राज्य में नहीं लागू होगा NPR

  • Follow Newsd Hindi On  
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बोले- राज्य में नहीं लागू होगा NPR

नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर पर जारी विरोध के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में एनपीआर (National Population Register) नहीं लागू किया जाएगा। इससे पहले केरल और पश्चिम बंगाल की सरकार एनपीआर को एनआरसी से जोड़ते हुए लागू करने से इनकार कर चुकी हैं।

ताम्रध्वज साहू ने कहा, “हम पहले भी कई मौकों पर अपनी राय बता चुके हैं। हम एनपीआर का विरोध करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इसके खिलाफ हस्ताक्षर करने वाले पहले शख्स होंगे।”



इससे पहले मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने कहा है कि वह राज्य में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लागू नहीं करेगी। सरकार ने इस संबंध में सोमवार शाम घोषणा करते हुए कहा कि एनपीआर की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जिस तरह से देश में संदेह की स्थिति बनी हुई है, उसे देखते हुए यहां एनपीआर लागू ना करने का फैसला किया गया है।


1 अप्रैल से शुरू होगी NPR की प्रक्रिया, सबसे पहले राष्ट्रपति कोविंद का नाम होगा दर्ज

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)