छत्तीसगढ़ : बहस के बाद पत्नी की हत्या, CRPF कमांडो गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
छत्तीसगढ़ : बहस के बाद पत्नी की हत्या, CRPF कमांडो गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। CRPF कमांडो गुरुवीर सिंह ने कथित तौर पर अपने घर में पत्नी अनुप्रिया गौतम की गला दबाकर हत्या कर दी है।

हत्या को आत्महत्या साबित करने की कोशिश

संवाददाता सम्मेलन में पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन) कांस्टेबल गुरुवीर सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी अनुप्रिया गौतम की गला घोटकर हत्या कर दी है। उन्होंने कहा कि कमांडो करनपुर गांव में अपनी बटालियन के मुख्यालय में अपनी पत्नी के साथ रहता था। कमांडो ने पहले कथित तौर पर हत्या को आत्महत्या साबित करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मिले सबूत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उनके झूठ का पर्दा फाश कर दिया। पुलिस पूछताछ के दौरान, कमांडो ने अपना अपराध की बात कबूल कर लिया है।


गरमागरम बहस के चलते पत्नी की हत्या

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गुरुवीर  सिंह को बीजापुर जिले में 17 मार्च को नक्सल विरोधी ड्यूटी पर जाना था, जहां राज्य में अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। 16 मार्च की रात दंपति के बीच गर्म बहस हुई,  जब पत्नी ने कथित तौर पर उन्हें नक्सल विरोधी ड्यूटी पर जाने से रोकने की कोशिश की। इसके चलते सिंह ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच चल रही थी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)