छेत्री ने कहा, ट्रेनिंग शुरू कराना जरूरी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। जर्मनी की फुटबाल लीग बुंदेसलीगा की शुरुआत बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में से हो चुकी है। इसी तरह इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) और स्पेनिश लीग भी वापसी पर काम कर रही हैं। यह दोनों लीग भी बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में खेली जाएंगी जो निकट भविष्य में खेलों के लिए एक चलन बन सकता है। यह हाल भारतीय फुटबाल सीजन के साथ भी हो सकता है।

भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने हालांकि कहा है कि शुरुआत करने के लिए पहले जरूरी है कि पूरी तरह से ट्रेनिंग शुरू की जाए।


छेत्री ने गैरलाभकारी संगठन युवा के साथ वेबीनार में बात करते हुए कहा, “कोरियन लीग और बुंदेसलीगा हर दिन ट्रेनिंग करने से पहले हर खिलाड़ी का टेस्ट ले रही हैं। जब वो लोग मैच में जाते हैं उससे पहले ही उनका टेस्ट हो चुका होता है और पता चल चुका होता है कि उनके अंदर वायरस नहीं है। लेकिन आप नहीं जानते, क्योंकि इस वायरस से संक्रमित कई लोगों में इसके लक्षण नहीं होते। इसलिए ही, सुरक्षा की दूसरी परत की जरूरत है और इसलिए ही वह लोग कह रहे हैं कि एक दूसरे के गले नहीं मिलो, थूके मत।”

बेंगलुरू एफसी के कप्तान ने कहा, “लेकिन, मुझे लगता है कि पहला चरण ट्रेनिंग है। मैच सप्ताह में एक बार होंगे, लेकिन आप ट्रेनिंग हर दिन कर सकते हो। 30 खिलाड़ी कम से कम होंगे, 12 कोच होंगे और एक बॉल ब्वॉय और किट मैन। हर कोई घर वापस जाएगा तो आप नहीं जानते कि कौन किससे मिल रहा है, लेकिन फिर भी आपको शुरू तो करना है।”

इस वेबीनार में क्रिकेटर राहुल द्रविड़, जहीर खान, बैडमिंटन स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु, निशानेबाज अंजुम मुदगिल भी थीं।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)