छग : 72 आप प्रत्याशी 1 नवंबर को एक साथ पर्चा भरेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

रायपुर, 26 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) पूरे 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दिल्ली में सत्तारूढ़ इस पार्टी के दूसरे चरण के सभी 72 उम्मीदवार 1 नंवबर को नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्य प्रवक्ता उचित शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हमारे लिए ये चुनाव नहीं चुनौती है।”

शर्मा ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पिछले 4 माह में अपने अलग-अलग राज्यों से केंद्रीय पर्यवेक्षक, चुनावी विशेषज्ञ, 24 विधायक, 2 राज्यसभा सांसद, तीन मंत्री को स्टार प्रचारक बनाया है। छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय के प्रशिक्षण से कटोरा अभियान के तहत 1 वोट 1 नोट और 1 बूथ 10 यूथ की रणनीति बनाई गई है। चुनावी समर में आचार संहिता का पालन बड़ी गंभीरतापूर्वक किया जा रहा है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)