छग : आईटीबीपी के जवान पर छेड़छाड़, मारपीट का आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  

कोण्डागांव, 5 दिसम्बर (आईएएनएस/वीएनएस)। कोंडागांव जिले में आईटीबीपी के जवान पर एक युवती से छेड़छाड़ का संगीन आरोप लगाया गया है। विरोध करने वाले चार स्थानीय युवकों को शिविर के अंदर ले जाकर जवानों ने कथित रूप से पीटा। आईटीबीपी के एक अधिकारी ने कहा कि उसके किसी जवान ने छेड़छाड़ नहीं की है। कोंडागांव पुलिस ने बताया कि अज्ञात आईटीबीपी जवानों के खिलाफ छेड़छाड़ और पिटाई का मामला दर्ज किया है। जबकि युवकों पर भी आईटीबीपी की ओर से लगाए आरोप की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार रात आईटीबीपी का एक जवान कोंडागांव के विकास नगर इलाके में एक युवती से छेड़छाड़ कर रहा था। इसी दौरान युवती शोर मचाते हुए एक घर के अंदर दौड़ गई। शोर सुनते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने आईटीबीपी के जवान को घेर लिया। जवान ने उन्हें आईटीबीपी में पदस्थ होने की बात बताई और स्थानीय लोगों से उसे पुलिस थाने ले जाने के बजाय आईटीबीपी शिविर में ले जाने की गुजारिश की। स्थानीय युवक जवान को आईटीबीपी के 29 बटालियन शिविर ले गए।


पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थानीय युवाकों को जवान पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, लेकिन इसी दौरान तैश में आए आईटीबीपी के कुछ जवानों ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ही शिविर का गेट बंद करकर चार स्थानीय युवाओं की लाठी-डंडों से बेदम पिटाई कर डाली। इस बात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया और चक्का जाम किया।

आईटीबीपी के एक अधिकारी ने कहा, “हमारे किसी जवान ने छेड़छाड़ नहीं की है, बल्कि रात को कुछ युवक शिविर में आकर गाली-गलौज कर रहे थे। काफी समझाने पर भी नहीं माने तो उन्हें जबरन बाहर निकाला गया। इससे पूर्व भी हमारे जवानों पर छेड़छाड़ के आरोप लग चुके हैं। जबकि वे बाइज्जत बरी हो गए। आईटीबीपी को कुछ लोग बदनाम करने में लगे हैं, जबकि बस्तर में हम अच्छा काम कर रहे हंै।”

स्थानीय युवकों -उमंग, लक्की अरोरा, त्रिलोक, हर्ष- ने आरोप लगाया कि छेड़छाड़ और बेदम पिटाई के बाद इस मामले को दबाने आईटीबीपी के जवानों ने युवकों की गाड़ी की कांच फोड़ दी। उनकी गाड़ी में शराब की बोतल भी रख दी।


इस घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाने पहुंचे और उन्होंने घटना का जमकर विरोध किया। देर रात तक घटना के विरोध में लोगों ने एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। बुधवार सुबह पुलिस ने अज्ञात आईटीबीपी के जवानों के खिलाफ छेड़छाड़ और युवकों की पिटाई का मामला दर्ज किया है।

कोंडागांव के थाना प्रभारी मनोज नायर ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फूटेज भी मिला है, उससे भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा जवानों की पहचान भी करवाई जाएगी। शिकायत आईटीबीपी से भी मिली है। आईटीबीपी ने युवकों पर जबरन शिविर में घुसकर जवानों से गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। जांच के बाद जल्द मामले में कार्रवाई की जाएगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)