छग चुनाव : छविंद्र कर्मा ने मां के खिलाफ नामांकन वापस लिया

  • Follow Newsd Hindi On  

रायपुर/दंतेवाड़ा, 26 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। दंतेवाड़ा से कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर आई है। छविंद्र कर्मा ने आखिरकार अपनी मां के खिलाफ चुनाव न लड़ने का फैसला किया और उन्होंने अपना नामांकन शुक्रवार को वापस ले लिया।

दंतेवाड़ा में यह सियासी ड्रामा विगत कुछ दिनों से जारी था। छविंद्र कर्मा कांग्रेस से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने पुन: उनकी मां देवती कर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसके बाद छविंद्र ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की।


विगत दिनों गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और समाजवादी पार्टी ने राजधानी में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में छविंद्र को दंतेवाड़ा से सपा का प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन छविंद्र ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया।

सूत्रों के अनुसार, इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की ओर से मान-मनौवल का दौर जारी रहा। आखिरकार नामांकन वापसी के दिन छविंद्र ने अपना नाम वापस ले लिया।

देवती कर्मा ने पहले ही कहा था कि वह अपने बेटे को मना लेंगी। वहीं कांग्रेस के आला वरिष्ठ नेता भी लगातार छविंद्र को मना लेने की बात कह रहे थे।


गौरतलब है कि छविंद्र कर्मा कांग्रेस के शीर्ष पंक्ति के नेता दिवंगत महेंद्र कर्मा के बेटे हैं। महेंद्र कर्मा झीरम घाटी में नक्सलियों की गोलीबारी में मारे गए थे। छविंद्र पिछली बार भी चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को टिकट दे दिया था। इस बार भी छविंद्र ने अपनी दावेदारी जताते हुए फॉर्म जमा किया था।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान 12 नवंबर को होगा। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 नवंबर है। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)