छग : कर्जमाफी से खुश चायवाले ने सबको मुफ्त में पिलाई चाय

  • Follow Newsd Hindi On  

रायपुर, 18 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले कैबिनेट की बैठक में किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की गई थी। कर्जमाफी से किसानों में काफी खुशी है। एक गांव के होटल में गुरुवार को सभी ग्राहकों को मुफ्त में चाय पिलाई गई।

राजधानी रायपुर से करीब 49 किलोमीटर दूर स्थित कुरुद ब्लॉक के भाठागांव में स्थित आकाश होटल ने कर्जमाफी के दिन को यादगार बनाने के लिए 18 जनवरी को अपने ग्राहकों सहित सभी को मुफ्त में चाय पिलाने का निर्णय लिया। होटल संचालक ओमप्रकाश साहू ने इसके लिए बाकायदा बैनर-पोस्टर भी लगा रखा है।


साहू ने बातचीत में बताया कि वे इस तरह के आयोजन अक्सर किया करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस की सरकार ने सत्ता संभालते ही किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की, यह अपने आप में सराहनीय है।

ओमप्रकाश बताते हैं कि स्वयं उनका लगभग एक लाख रुपये का कर्ज माफ हुआ है। सरकार के इस फैसले को यादगार बनाने के लिए उन्होंने 18 जनवरी को सबको मुफ्त में चाय पिलाई। उनका चाय पिलाने का क्रम सुबह 8 से शुरू हुआ है जो शाम 6 बजे तक जारी रहा। शाम 6 बजे तक वे लगभग 900 से ज्यादा लोगों को मुफ्त में चाय पिला चुके थे।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले सभी किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था। साथ ही कैबिनेट की पहली पहली बैठक में इसकी घोषणा भी कर दी थी। इसके तहत 30 नवंबर, 2018 की स्थिति के अनुसार सहकारी बैंक व छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में कृषकों के अल्पकालीन ऋण को माफ कर दिया गया है। इससे 16 लाख 65 हजार से ज्यादा किसानों का 61 सौ करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज माफ होगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)