छग : नारायणपुर में 3 नक्सली गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

 नारायणपुर, 26 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया।

 पकड़े गए तीनों नक्सलियों को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की रेकी करने और बम लगाने के लिए सही स्थान का चयन करने का जिम्मा दिया गया था। (21:17)
नारायणपुर ऑपरेशन सेल के अनुसार, थाना छोटेडोंगर क्षेत्रांतर्गत जिला बल व 45वीं वाहिनी आईटीबीपी की संयुक्त पुलिस पार्टी ग्राम बाहकेर, चमेली, मढ़ोनार की ओर नक्सल गश्त सर्चिग के लिए रवाना हुई थी। पार्टी ग्राम बांहकेर होते हुए ग्राम चिहरा की ओर जा रही थी कि गांव से लगे टेकरी के पास संदिग्ध हलचल दिखाई दी।


पुलिस पार्टी ने टेकरी को कार्डन कर सर्च किया। सर्चिग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति सादे कपड़े में झोला रखे दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन तीनों तेजी से भागने लगे। तीनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम क्रमश: धनीराम कश्यप पिता सुखधर कश्यप, निवासी किलम बताया। धनीराम का झोला चेक करने पर एक बंडल लाल-पीला रंग का इलेक्ट्रिक वायर प्लग लगा हुआ मिला। इसी तरह जमधर कश्यप पिता रसिया कश्यप निवासी टेटम और सुकालू कोर्राम पिता उडकुडी कोर्राम निवासी डोडेम का होना बताया।

वायर के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया, “विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों का आना-जाना था। नक्सली संगठन से हम लोगों को इस क्षेत्र में रेकी करने और बम लगाने के लिए सही जगह का चुनाव करने के लिए भेजा गया था।”


धनीराम कश्यप ने बताया कि ग्राम किलम में जनताना सरकार स्वास्थ्य शाखा में, जमधर कश्यप किलम जनताना सरकार सदस्य व सुकालू कोर्राम ग्राम किलम में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

गिरफ्तार किए गए नक्सल आरोपी धनीराम कश्यप पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की ओर से स्थायी वारंट जारी किया गया। तीनों नक्सली 26 अक्टूबर, 2016 को ग्राम किलम और हाजापाल के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी को जान से मारने के लिए हमले की घटना में शामिल थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)