छग : नए वर्ष में हवाई सेवा से जुड़ जाएगा सरगुजा

  • Follow Newsd Hindi On  

अंबिकापुर, 9 दिसम्बर (आईएएनएस/वीएनएस)। जिले में हवाई सेवा शुरू करने की सालों की कवायद अब पूरी होती दिख रही है। दरिमा एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब प्रशासन को लाइसेंस मिलने का इंतजार है जो कि अगले 20-25 दिनों में मिलने की उम्मीद है। नए साल में जिले के लोगों को हवाई-सेवा का तोहफा मिल सकता है।

दरिमा एयरपोर्ट बन कर तैयार हो चुका है और इसके अंतिम दौर में तकनीकी खामियों को दुरुस्त किया जा रहा है। उड़ान भरने के काबिल बनाने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। एविएशन मंत्रालय की ओर से मार्च 2017 में घरेलू विमान सेवा शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद दरिमा में 160 हेक्टेयर भूखण्ड पर एयरपोर्ट का निर्माण किया गया। एयरपोर्ट पर 15 सौ मीटर लंबे रनवे, पारदर्शी टर्मिनल बिल्डिंग और मोबाइल एटीसी, एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट की स्थापना की जा चुकी है। एयरपोर्ट की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सरगुजिया संस्कृति का भी ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट के बाहर विशाल और खूबसूरत पार्क का भी निर्माण किया गया है।


एयरपोर्ट डायरेक्टर सुरेश बाम्बूलदिया ने बताया कि दरिमा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। एयरपोर्ट उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बिलासपुर के साथ अंबिकापुर एयरपोर्ट के लिए भी लाइसेंस का प्रपोजल भेजा गया था। बिलासपुर एरोड्रम को लाइसेंस मिल चुका है और अब उम्मीद है कि अगले 20 से 25 दिनों में अंबिकापुर को भी उड़ान का लाइसेंस मिल जाएगा।

अंबिकापुर के दरिमा एयर स्ट्रिप को उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना में शामिल होने के बाद एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया गया है। यहां से नियमित 20 सीटर घरेलू विमान सेवा जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी। उड़ान सेवा के शुरू होने के बाद जिला मुख्यालय अंबिकापुर देश के अनेक बड़े शहरों से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा और इसे जिले के विकास की तरफ एक ऊंची छलांग के तौर पर भी देखा जा रहा है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)