छग : रायपुर की 7 विधानसभा सीटों के 183 प्रत्याशियों के नामांकन वैध

  • Follow Newsd Hindi On  

रायपुर, 4 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) के बाद शनिवार को 183 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए। 16 नाम निर्देशन पत्र वैध नहीं पाए जाने के कारण निरस्त कर दिए गए।

अब सोमवार 5 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेगें। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। नामांकन के अंतिम दिन रायपुर जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 199 नामांकन जमा हुए थे।


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ बसवराजु एस. ने बताया कि प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद बचे प्रत्यशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 47धरसींवा विधानसभा के लिए प्रस्तुत सभी 17 नामांकन पत्र वैध पाए गए। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 48 रायपुर ग्रामीण में 2 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए तथा शेष 28 नामांकन पत्र वैध पाए गए।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 49 रायपुर नगर पश्चिम में 38 नामांकन सही पाए गए तथा 4 निरस्त कर दिए गए। इनमें रजनीश तिवारी, सुंदरलाल जोगी, हितेश ओगरे और राजकुमार यादव का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया।


इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 50 रायपुर नगर उत्तर में संवीक्षा के दौरान 7 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए तथा शेष 20 नामांकन पत्र वैध पाए गए। इनमें अरुण हरपाल, अजीत कुकरेजा, नितिन भंसाली और अन्य 4 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51 रायपुर दक्षिण से 49 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए जबकि एक प्रत्याशी का नामांकन निर्धारित औपचारिकता पूरी नहीं करने के कारण निरस्त कर दिया गया। इनमें लाल विजय प्रभाकर का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 52 आरंग में 2 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए तथा शेष 17 नामांकन पत्र वैध पाए गए। इनमें सुंदरलाल जोगी, ओम प्रकाश बांदे का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया। वहीं, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53 अभनपुर में सभी 14 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)