छिंगहाई की नांगछ्येन काउंटी में वन रोपण से गरीबी उन्मूलन साकार

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। छिंगहाई प्रांत की नांगछ्येन काउंटी की औसत ऊंचाई चार हजार मीटर है, जिसे लानत्सांग नदी क्षेत्र में महत्वपूर्ण संरक्षण क्षेत्र और पारिस्थितिक बाधा माना जाता है। इस क्षेत्र में लोगों ने वन रोपण से गरीबी उन्मूलन को साकार किया है।

65 वर्षीय चरवाहे तूंगतू फूवू ने नांगछ्येन काउंटी के बाईजा जंगल फार्म में बीस साल तक रक्षक का काम किया है। उन्हें काउंटी में दूसरे एक हजार से अधिक जंगल रक्षकों की तरह निरीक्षण करने, चराई निषेध करने, जंगल की आग की रोकथाम करने और जानवर संरक्षण की जिम्मेदारी निभाई है। सरकार की तरफ से उन्हें छह हजार युआन का भत्ता मिलता है। तूंगतू फूवू ने कहा कि मेरा परिवार हमेशा यहां रहता है। पारिस्थितिक वातावरण में सुधार देखकर मुझे अपना काम अर्थवान लगता है।


नांगछ्येन काउंटी में पारिस्थितिक संरक्षण के गरीबी उन्मूलन के साथ मिलाने का काम किया जा रहा है। यानी कि गरीब लोगों को पारिस्थितिक संरक्षण के जरिए नौकरियां दी जाती हैं, और उन्हें कुछ सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस तरह गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य भी साकार किया गया है।

(साभार– चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)