छिंगहाई प्रांत : बीमारी से गरीब हुए 78 हजार लोगों को मिली गरीबी से मुक्ति

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 6 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिमोत्तर चीन के छिंगहाई प्रांत में दर्ज हुई 5 लाख 39 हजार गरीब जनसंख्या में 78 हजार लोग बीमारी से गरीबी की स्थिति में फंसे। वर्तमान में उन लोगों को पूरी तरह गरीबी से मुक्ति मिल चुकी है।

बताया गया है कि छिंगहाई प्रांत ने क्रमश: चार बार उपचार किए जाने वाली बड़ी बीमारी के दायरे का विस्तार किया, पहले 9 किस्मों की बड़ी बीमारी से अब की 35 किस्मों तक पहुंच गई। पूरे प्रांत में बड़ी बीमारी से पीड़ित 23,318 गरीब लोगों को केंद्रित उपचार मिला है। प्रांत ने गंभीर बीमारी वाले लोगों के लिए गारंटी व्यवस्था की स्थापना की। गरीब किसानों और चरवाहों के लिए अस्पताल में भर्ती चिकित्सा व्यय नीति के दायरे में 5000 युआन से 3000 युआन तक की गंभीर बीमारी बीमा कटौती लाइन को कम किया। उन रोगियों के चिकित्सा खर्च का 90 प्रतिशत सरकारी व्यय में शामिल किया गया, जो कि पहले 80 प्रतिशत था।


इधर के सालों में छिंगहाई प्रांत में पुरानी बीमारियों के गरीब रोगियों के लिए दो समझौतों पर हस्ताक्षर वाली सेवा की जाती है। यानी कि परिवार के डॉक्टर गरीब मरीजों के बीच चिकित्सा सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए जाते हैं, जिसके तहत आधारभूत चिकित्सा, सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य प्रबंधन सेवा की जाती है। इसके साथ ही गांव में सरकारी कर्मचारियों ने गरीब रोगियों के साथ चिकित्सा प्रतिपूर्ति सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किया, जिससे मरीजों को नीतिगत गारंटी मिलती है।

आंकड़ों के मुताबिक, छिंगहाई प्रांत में अभी पुरानी बीमारी से ग्रस्त 54,607 गरीब मरीज हैं, जिनमें 54,559 लोगों ने दोनों समझौते पर हस्ताक्षर किए, समझौते का पालन करने की दर 99.61 प्रतिशत है।

(साभार–चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)