छिंगताओ में सभी निवासियों का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट पूरा

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्वी चीन के शानतोंग प्रांत के छिंगताओ शहर में कई तरीकों से नागरिकों का कोरोना वायरस का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किया जा रहा है। 16 अक्तूबर तक सभी छिंगताओ वासियों का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट पूरा हो चुका है।

कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए छिंगताओ शहर ने 20 हजार से अधिक स्वयंसेवकों को इकट्ठा किया। उन्होंने न्यूक्लिक एसिड टेस्ट करने के दौरान सूचना का पंजीकरण आदि काम किया। चिकित्सकों ने टेस्ट करने के लिए दिन-रात काम किया।


स्थानीय निवासियों में न्यूक्लिक एसिड टेस्ट करने के साथ छिंगताओ शहर ने रोकथाम और नियंत्रण व्यवस्था में सुधार भी किया, मुख्य जगहों में रोकथाम का कदम मजबूत किया, ताकि महामारी के फैलाव को रोका जाए।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)