छत्तीसगढ़ : बंद पेपर मिल में सफाई के दौरान 7 बीमार

  • Follow Newsd Hindi On  

रायपुर, 7 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के कोयला समृद्ध रायगढ़ जिले में एक बंद पेपर मिल में सफाई करने के दौरान कम से कम सात लोगों की तबीयत खराब हो गई, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिल को दोबारा शुरू करने के लिए यहां से कूड़े को हटाया जा रहा था।

घटना बुधवार रात एक ग्रामीण इलाके में स्थित शक्ति पेपर्स मिल में हुई। मिल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना से लोगों में गुस्सा है, जहां करीब 60 गरीब परिवार रहते हैं। फोरेंसिंक टीम हालांकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आईएएनएस को फोन पर बताया, “एक खुले टैंक से सात मजदूर पेपर के कचरे को निकाल रहे थे। उसी दौरान उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। इनमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए राजधानी ले जाया गया है।”

वहीं एक कर्मचारी को रायपुर के एमएमआई अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थानीय प्रशासन को तत्काल सभी मदद मुहैया कराने के आदेश दिए हैं।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)