छत्तीसगढ़ के 220 तीर्थयात्री जाएंगे पाकिस्तान

  • Follow Newsd Hindi On  

रायपुर, 2 दिसंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की प्रतिष्ठित संस्था शदाणी दरबार की ओर से 220 तीर्थयात्रियों का जत्था तीर्थयात्रा पर पाकिस्तान जाएगा। यह जत्था रायपुर से 3 दिसंबर को रवाना होगा। ये तीर्थयात्री गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली होते हुए अमृतसर होकर 5 दिसंबर को सीमा पार करेंगे।

संस्था के सचिव सत्यव्रत्त शदाणी ने बताया कि यह यात्रा संत शदाणी नगर बोरियाकला स्थित पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के माध्यम से भारत-पाकिस्तान के बीच हुई प्रोटोकॉल एग्रीमेंट के तहत हर साल होती है। इस साल हिंदू मंदिरों के दर्शन के लिए संतुष्टि लाल जीवदानी के नेतृत्व में कुल 220 तीर्थ यात्रियों का जत्था रायपुर से रवाना होगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)